जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच घुसपैठ में 4 आतंकी ढ़ेर

15

जम्मू  कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में 4 आतंकियों को मार गिराया. गौरतलब है कि पीओके की तरफ से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. इसकी जानकारी जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दी है.

कश्मीर दौरे पर गृह मंत्री शाह

आतंकियों द्वारा घुसपैठ की कोशिश ऐसे समय पर की गई है, जब खुद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 2 दिन के कश्मीर दौरे पर पहुंचे है. शाह की शुक्रवार से शुरू हो रही दो दिवसीय यात्रा से पहले यहां सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. शाह द्वारा शहर के भगवती नगर इलाके में एक जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है। वह जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.