छह लाख 22 हजार 43 आशार्थी बेरोजगार भत्ते से लाभान्वित-चांदना

14
Ashok Chandna
Ashok Chandna

Ashok Chandna, जयपुर, 28 फरवरी (वार्ता) राजस्थान कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता राज्यमंत्री अशोक चांदना ने आज विधानसभा में बताया कि प्रदेश में गत 21 फरवरी तक छह लाख 22 हजार 43 आशार्थियों को बेरोजगारी भत्ते से लाभान्वित किया जा चुका है। चांदना प्रश्नकाल में पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि वर्तमान में एक लाख 90 हजार 873 पात्र आशार्थियों को बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है। इनमें एक लाख 7 हजार 431 पुरूष एवं 83 हजार 442 महिलाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षित बेरोजगार ही इस योजना में पात्र हैं तथा पात्र आवेदकों को दो वर्ष तक भत्ता देने का प्रावधान है।

Ashok Chandna

चांदना ने बताया कि कुल 10 लाख 8 हजार शिक्षित बेरोजगारों ने इस योजना में आवेदन किया। जिनमें से दो लाख 65 हजार आवेदन अपूर्ण होने के कारण आवेदकों को लौटा दिए गए तथा 37 हजार 235 आवेदन पात्र पाए गए हैं। जिन्हें दो लाख की सीमा के भीतर अगले टर्म की एक तारीख से भत्ता मिलना शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि मात्र 28 हजार 985 आवेदन ही जांच के लिए विभाग के पास अब लंबित हैं और मात्र 54 हजार 395 आवेदन ही निरस्त हुए हैं। इससे पहले विधायक सतीश पूनिया के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में चांदना ने अवगत कराया कि विभागीय पोर्टल के अनुसार गत 21 फरवरी को कुल 18 लाख 40 हजार 44 बेरोजगार आशार्थी पंजीकृत हैं जिनमें पुरूषों की संख्या 11 लाख 22 हजार 90 तथा महिलाओं की संख्या 7 लाख 17 हजार 555 एवं 399 अन्य हैं। उन्होंने बताया कि 21 फरवरी तक कुल 6 लाख 22 हजार 43 आशार्थियों को लाभान्वित किया जा चुका है। जिनमें वर्तमान में एक लाख 90 हजार 873 पात्र आशार्थियों को बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है। उन्होंने इसका जिलेवार संख्यात्मक विवरण सदन के पटल पर रखा।

यह भी पढ़ें : PARCEL VAN: रेल के पार्सल यान से साधु का शव बरामद