भारत में 10 अरब डॉलर का निवेश करेगा Google -सुंदर पिचाई ने किया बड़ा ऐलान

34

GOOGLE IN INDIA : भारत में साल 2022 के बाद से ही लगातार कई बड़ी कंपनियों ने निवेश करने का ऐलान किया है. इस कड़ी में अब दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने भी भारत में निवेश करने का ऐलान किया है.   जानकारी के मुताबिक गूगल भारत के डिजिटलाइजेशन में 10 अरब डॉलर का निवेश करने जा रहा है. पिचाई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह बात कही. उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा कदम है, जो फिनटेक में भारत की लीडरशिप को एक पहचान देने का काम करेगा और भारत, अमेरिका के साथ ही पूरी दुनिया में छोटे और बड़े व्यवसायों की मदद करेगा. पिचाई ने गांधीनगर के गिफ्ट-सिटी (GIFT CITY) में गूगल का ग्लोबल फिनटेक ऑपरेशन सेंटर खोलने की भी घोषणा की.

जुलाई 2020 में, गूगल ने अगले 5-7 सालों में भारत में 10 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश करने की योजना की घोषणा की थी. गूगल 2004 से भारत में काम कर रहा है, जिसके देश के 5 प्रमुख शहरों- बेंगलुरु, हैदराबाद, दिल्ली एनसीआर, मुंबई और पुणे में ऑफिस हैं.