नगर निगम उपायुक्त द्वारा कार्यवाही नहीं करने पर जांच अधिकारी बदला

13
Investigation officer
Investigation officer

Investigation officer, अजमेर 28 फरवरी (वार्ता) : भारतीय पब्लिक लेबर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल साहू की शिकायत पर अजमेर नगर निगम उपायुक्त द्वारा कार्यवाही नहीं करने पर जिला कलक्टर के निर्देश पर जांच अधिकारी बदला गया है। अतिरिक्त जिलाधीश ( प्रशासन) एवं प्रभारी अधिकारी सतर्कता राजेन्द्रसिंह ने उप निदेशक क्षेत्रीय स्थानीय निकाय को जांच के आदेश दिये है।

Investigation officer

अजमेर निवासी राष्ट्रीय अध्यक्ष साहू ने वार्ड नं. 1 कोटडा क्षेत्र में नवनिर्मित 50 मीटर ऊंची 13 मंजिला बहु आवासीय फ्लैट्स ” स्काई टावक ” के निर्माण पर सवाल उठाते हुए शिकायत में अनियमितताओं की शिकायत एवं अवैध निर्माण को तोडने की मांग की लेकिन अजमेर नगर निगम उपायुक्त ने शिकायत के बावजूद एक माह में किसी तरह की कोई जांच नहीं की। इसी बात को आधार मानकर पुन: एक शिकायत जिला कलक्टर अंशदीप से की गई। उन्होंने सतर्कता प्रभारी प्रशासन को जांच अधिकारी बदलने के निर्देश दिये। इसी आधार पर स्काई टावर निर्माण जांच एवं इसी में अवैध निर्माण जांच अब स्थानीय निकाय विभाग के उप निदेशक क्षेत्रीय करेेंगे और अपनी जांच रिपोर्ट सक्षम अधिकारी को सौंपेगे।

यह भी पढ़ें : नड्डा का हनुमानगढ़ जिले में पूनियां सहित भाजपा नेताओं ने किया स्वागत