पंजाब के होशियारपुर में अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार

21
Fraudster arrested
Fraudster arrested

Punjab News, होशियारपुर, 28 फरवरी (वार्ता) : पंजाब के होशियारपुर में मुकेरियां पुलिस ने आज एक कार से 3.60 एमएल शराब बरामद की औैर कार चालक को हिरासत में लिया। मुकेरियां पुलिस थाना प्रभारी बलविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने मेहमूदपुर गांव में खुशनगर गांव की दिशा से आ रही एक कार को रोका औैर उसकी तलाशी ली तो कार से गैलन व बैरल में रखी अवैध शराब बरामद हुई।

Punjab News

पुलिस ने कार चालक सलिंदर कुमार को आबकारी अधिनियम की धारा 61, 1 और 14 के तहत गिरफ्तार किया

यह भी पढ़ें : जालंधर में बनेगा खेल विश्वविद्यालय : भगवंत मान