बुढ़ा पुष्कर सरोवर की क्षतिग्रस्त सीढ़ियों की मरम्मत का कार्य प्राथमिकता से होगा-कल्ला

15
BD Kalla
BD Kalla

BD Kalla, जयपुर, 28 फरवरी (वार्ता) : राजस्थान के कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने आज विधानसभा में कहा कि अजमेर जिले में बूढ़ा पुष्कर सरोवर के जीर्णोद्धार का वर्तमान में कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। डॉ. कल्ला ने प्रश्नकाल में पूरक प्रश्न का पर्यटन मंत्री की ओर से जवाब देते हुए सदन में आश्वासन दिया कि प्रस्ताव नहीं होने के बावजूद सीढ़ियों की मरम्मत का काम प्राथमिकता से कराने के लिए जिला कलक्टर अजमेर को निर्देशत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2006 में जन सहयोग से बूढ़ा पुष्कर सरोवर में कुछ कार्य करवाए गए थे।

BD Kalla

उन्होंने बताया कि दानदाताओं द्वारा दी गई एक करोड़ 55 लाख की सहयोग राशि तथा राज्य सरकार द्वारा 40 लाख रुपये की राशि से वहां 9 घाटों का निर्माण, प्रवेश द्वार, शिव मंदिर तथा जल कुण्डों का निर्माण तथा रामघाट का जीर्णोंद्धार आदि कार्य करवाए गए थे। इससे पहले उन्होंने विधायक सुरेश सिंह रावत के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में कहा कि विगत सरकार के कार्यकाल में बूढ़ा पुष्कर सरोवर में पानी की आवक के लिये फीडर, जल कुण्डों का निर्माण, सरोवर को गहरा करने तथा घाटों का जीर्णोद्धार सरकारी बजट, जन सेवा व सहयोग से करवाया गया है। उन्होंने इसका विवरण सदन के पटल पर रखा। उन्होंने कहा कि बूढ़ा पुष्कर सरोवर के घाटों की कुछ सीढ़ियां पुरानी होने के कारण क्षतिग्रस्त हो गई है। उन्होंने कहा कि इसके मरम्मत एवं जीर्णोद्धार के लिए वर्तमान में कोई प्रस्ताव विचाराधीन नही है।

यह भी पढ़ें : जालंधर में बनेगा खेल विश्वविद्यालय : भगवंत मान