भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर हमला करने वाले 4 संदिग्धों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

17

बीते दिन यानी बुधवार को भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर हुए हमले को लेकर यूपी पुलिस ने अब तक 4 संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि हमला करने वालों की कार को भी साहरनपुर से बरामद किया है. गौरतलब है कि सहारनपुर (Saharanpur) के देवबंद (Deoband) में बुधवार को भीम आर्मी (Bhim Army) प्रमुख चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) पर गोली चला दी गई थी. जिसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मिली जानकारी के मुताबिक हमलावर जिस स्विफ्ट कार से आए थे, उसका नंबर एचआर 70 डी 0278 बताया जा रहा है.

चंद्रशेखर की गाड़ी पर हुई 4 राउंड फायरिंग

जिस समय हमला हुआ, चंद्रशेखर दिल्ली से अपने घर लौट रहे थे. इस दौरान बीच रास्ते में देवबंद में उनके काफिले पर हमला हो गया था. पीछे से आई हरियाणा नंबर की गाड़ी में सवार हमलावरों ने उनकी कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. कुल चार राउंड फायरिंग हुई थी.

ये भी पढ़ें : सत्यप्रेम की कथा प्रीमियर में पत्नी कियारा आडवाणी के माता-पिता के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा की बॉन्डिंग ने दिल जीत लिया