जोधपुर में कंटेनर और ट्रेलर में टक्कर के बाद लगी आग

17
जोधपुर में कंटेनर और ट्रेलर में टक्कर के बाद लगी आग
जोधपुर में कंटेनर और ट्रेलर में टक्कर के बाद लगी आग

जोधपुर के देचू में कंटेनर और ट्रेलर में टक्कर की खबर आई है. देचू में कंटेनर और ट्रेलर की भीषण टक्कर आमने-सामने की हुई है. इस टक्कर से बाद धमाके की आवाज हुई. बाद धमाके के साथ दोनों ही गाडि़यों में आग लग गई है. धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज और आग की लपटें काफी दूर-दुर तर सुनाई दी. दोनों वाहनों में कितने लोग थे इसकी खबर नहीं मिली है.

ये भी पढें: अमित शाह का बड़ा बयान- ‘PM मोदी की वजह से नीतीश कुमार बिहार के CM बने’