इटावा में बस-ट्रक में भिड़ंत, 5 घायल

17

इटावा, 01 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के इकदिल क्षेत्र में बुधवार को डंपर की टक्कर से बस सवार पांच यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया कि नेशनल हाईवे 91 पर पिलखर के पास बस और डंपर के बीच टक्कर हो गई जिसमें पांच बस यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहां के डॉक्टरों ने दो की हालत नाजुक होने पर उन्हें सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी भेज दिया है। माना जा रहा है कि बस चालक को नींद आने के कारण बस आगे चल रहे डंपर से टकरा गई है। हादसे के समय बस में करीब 60 यात्री सवार थे। हादसे के बाद अन्य बस में सवार यात्रियों को दूसरी बसों से कानपुर भेज दिया गया है। घायल यात्रियों में अशोक मिश्रा (55) निवासी बर्रा कानपुर, प्रतिभा शुक्ला (27) निवासी फजलगंज कानपुर,प्रतिमा शुक्ला (50) निवासी फजलगंज कानपुर,रोबिन (30) निवासी नंद ग्राम गाजियाबाद और जॉन सी (20) निवासी सेक्टर 15 नोएडा शामिल है।