मंगेतर राघव चड्डा संग गोल्ड टेंपल पहुंची Parineeti Chopra, माथा टेक कपल ने लगाई अरदास

16

आम आदमी पार्टी के नेता  Raghav Chadhdha और एक्ट्रेस Parineeti Chopra जल्द ही शादी  के बंधन में बंधने जा रहे है. इससे पहले यह कपल खूब सुर्खियां बटौर रहा है. चड्ढा और उनकी मंगेतर परिणीति चोपड़ा सिखों के पवित्र धार्मिक स्थल गोल्डन टेंपल पहुंचे हैं. यहां पहुंचने के बाद इस कपल ने श्री हरमिंदर साहिब में माथा टेका और दर्शन किए. अब दोनों की पिक्चर्स और वीडियो सामने आई हैं जो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रही हैं.

वायरल हो रही तस्वीरें

गोल्डन टेंपन पहुंच मथ्था टेकने वाली कपल की वीडियों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. परिणीति बेज कलर के सूट में तो राघव चड्ढा व्हाइट कुर्ता पायजामा और नेहरू जैकेट में स्पॉट हुए. दोनों की पिक्चर्स देख फैंस काफी खुश हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

बता दें कि राघव चढ्डा और परिणीति चोपड़ा अपने रिलेशनशिप को लोगों से छुपा रहे थे. वहीं दोनों ने एक-दूसरे का साथ निभाने का वादा कर सभी को चौंका दिया. इस पावर कपल ने13 मई को सगाई की. जिसकी वीडियो और पिक्चर्स खूब वायरल हुईं. अब दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कपल उदयपुर के किसी रिजोर्ट में शादी के बंधन में बंधेंगे.

ये भी पढ़ें : भारत के सॉलिसिटर जनरल के रूप में तुषार मेहता को दोबारा नियुक्ति, अन्य वकीलों को भी मिली नई नियुक्तियां

ये भी पढ़ें : कर्नाटक में शनिवार से शुरू होगी मुफ्त चावल योजना, लाभार्थियों को मिलेगा नकद भुगतान