मध्यप्रदेश विधानसभा में बजट के बीच विपक्ष का हंगामा, शिवराज ने की बजट सुनने की अपील

21

भोपाल, 01 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश विधानसभा में आज वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा के बजट भाषण के बीच विपक्षी दल कांग्रेस के लगातार महंगाई को लेकर हंगामे के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विपक्ष से हंगामा समाप्त कर बजट भाषण सुनने और जनता को भी सुनने देने की अपील की। श्री चौहान ने बजट भाषण के बीच विपक्ष से कहा कि उन्हें अपनी बात कहने का अधिकार है। पर जनता भी बजट को ध्यान से सुनना चाहती है। उन्होंने विपक्ष से कहा कि बजट में व्यवधान न पैदा करें। विपक्ष बजट के बाद अपनी बात कहे, उसे सुना जाएगा।