बस्ती में पुलिस ने किया पांच चोरों को गिरफ्तार

40

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले मे कप्तानगंज थाने की पुलिस ने मंगलवार को पांच चोरो को गिरफ्तार करके उसके पास से चोरी का माल बरामद किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र नाथ चैधरी ने आज यहां बताया है कि कप्तानगंज थाने की पुलिस ने अचकवा पुल से थूहा जाने वाली मार्ग व शाहगंज थाना क्षेत्र इनायत नगर जनपद अयोध्या के समीप से पांच चोरो शेर अली निवासी ग्राम सलारपुर,मो0 इस्लाम,असलम,सुदंर जीत,बुलबुल सिंह को मंगलवार को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से छह लिस्टर मशीन, दो छोटी पंखी, नौ इजंन सिलेण्डर, नौ इजंन हेड, नौ क्रेक राड,12 इंजन के बड़े पहिये, दो छोटे चक्के,10 पुल्ली, छह इंजन डीजल टंकी तथा कुछ छोटे-छोटे इंजन के पुर्जे बरामद किये गये है। ये लोग खेतो मे लगे सिचांई यत्र को चुरा कर औने-पौने दामो पर बेचा करते थे। गिरफ्तार पांचो अभियुक्तो के विरूद्व मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया गया है।