हरियाणा सरकार 45 से 60 साल उम्र के कुंवारों को पेंशन देगी

20
हरियाणा सरकार 45 से 60 साल उम्र के कुंवारों को पेंशन देगी
हरियाणा सरकार 45 से 60 साल उम्र के कुंवारों को पेंशन देगी

हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार जल्द ही प्रदेश के कुंवारों को पेंशन देने की योजना लाने जा रही है। हरियाणा के ऐसे कुंवारे जो किसी न किसी कारण से विवाह नहीं करा सके और अकेले रहते हैं, उन्हें सरकार की ओर से पेंशन देने की तैयारी की जा रही है। हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर के मुताबिक, योजना पाइपलाइन में है और जल्द ही पेंशन शुरू करने की तैयारी की जा रही है। साथ ही हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने चुटकी लेते हुए कहा कि ऐसे लोग अपनी एसोसिएशन न बनाएं और एसोसिएशन का नाम भी बदल लें।

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि उन्हें लगता है कि सीएम खट्टर से एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान 60 साल के अविवाहित बुजुर्ग ने पेंशन देने की मांग की थी. जिसके बाद सीएम ने अधिकारियों को अविवाहित कुंवारों की मांग पर पेंशन का मसौदा तैयार करने का आदेश दिया.

पेंशन देने का प्लान जानें

  • 45 से 60 वर्ष के बीच के अविवाहित लोगों को हर महीने पेंशन दी जाएगी.
  • जिनकी आय 1.80 लाख रुपए से ऊपर न हो, उन्हीं को पेंशन दी जाएगी.
  • हरियाणा के लगभग सवा लाख कुंवारों को इस योजना का फायदा मिलेगा.
  • शुरु में पेंशन के तौर पर ऐसे लाभार्थियों को 2750 रुपए हर महिने पेंशन दी जाएगी.
  • अविवाहित कुंवारों को पेंशन देने वाला पहला राज्य हरियाणा बन जाएगा.
  • विधवा पेंशन योजना पर काम जारी है.
  •  1 महीने के अंदर इसे लागू करने की तैयारी की जा रही है.

ये भी पढें : शरद पवार ने अजित पवार को दी चेतावनी कहा- ‘मेरी इजाजत के बिना मेरा फोटो यूज न करें’