LIVE : अजित VS शरद – आमने- सामने चाचा भतीजे, दोनो नेताओं के बुलाई विधायकों की मीटिंग

13

महाराष्ट्र की सियासत मे  भूचाल लाने वाले पवार परिवार की किस्मत का फैसला आज हो जाएगा. एनसीपी शरद पवार की होगी या फिर अजित पवार की दोनों गुटों का शक्ति प्रदर्शन भी जारी है. अजित पवार की बुलाई बैठक में विधायक और समर्थकों का पहुंचना शुरू हो गया है. वहीं, शरद पवार ने 1 बजे नरीमन पॉइंट पर वाई.बी. चव्हाण सेंटर में सभी विधायकों, सांसदों और जिले से लेकर तालुका स्तर तक सभी अधिकारियों और इकाइयों के पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई है.

अजित गुट के दो विधायक शरद खेमे में

अजित पवार को समर्थन देने वाले विधायकों में से दो विधायक वापस शरद पवार खेमे में लौट गए हैं. इन विधायकों का कहना है कि उन्हें पता नहीं था कि उनसे किस कागज पर हस्ताक्षर कराए गए हैं. उधर, अजित और शरद पवार खेमे में शामिल होने वाले विधायकों से समर्थन वाले हलफनामे में हस्ताक्षर कराए जा रहे हैं.

 अजित पवार की बैठक में पहुंचे 5 विधायक

पांच विधायक अजित पवार की बैठक में पहुंचे हैं. इनके नाम इस प्रकार हैं

 

राजेंद्र पाटिल
माणिकराव कोकाटे
छगन भुजबल
बाबा आत्राम
अदिति तटकरे