मेक्सिको में यात्री बस खाई में गिरी, 27 लोगों की मौत और 21 घायल

66
मेक्सिकों में यात्री बस खाई में गिरी, 27 लोगों की मौत और 21 घायल
मेक्सिकों में यात्री बस खाई में गिरी, 27 लोगों की मौत और 21 घायल

मेक्सिको में एक भीषड़ सड़क हादसा हो गया है. यहां यात्रियों से भरी एक बस खाई में गिर गई, जिससे 27 लोगों की मौत हो गई और 21 लोग घायल हो गए. इन घायलों में से 17 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. एक रिपोर्ट के अनुसार कल यात्रियों से भरी बस मेक्सिको सिटी से योसोंडुआ जा रही थी. यह हादसा मैग्डेलेना पेनास्को शहर में हुई और इसकी जानकारी ओक्साका के गवर्नर ने भी ट्विटर के जरिए दी. आपातकालीन कर्मियों ने बताया कि यात्रियों से भरी बस खाई में गिर गई. घायलों को मैग्डेलेना पेनास्को शहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ये भी पढें: शिंदे गुट की बैठक का समापन, सीएम एकनाथ के इस्तीफे की अटकलों पर लगा विराम