शक्तिशाली भारत के निर्माण में मध्यप्रदेश की ओर से अभूतपूर्व योगदान देगा आज का बजट : शिवराज

14
CM Shivraj Statement
CM Shivraj Statement

CM Shivraj Statement, भोपाल, 01 मार्च (वार्ता) : मध्यप्रदेश विधानसभा में आज वित्त वर्ष 2023-2024 का बजट प्रस्तुत होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ये बजट समाज के हर वर्ग के कल्याण वाला है और शक्तिशाली भारत के निर्माण में मध्यप्रदेश की ओर से अभूतपूर्व योगदान देगा। चौहान ने विधानसभा परिसर में संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि बजट में सिंचाई हो या सड़कें, हर गरीब को छत मुहैया कराने का संकल्प हो या बिजली की बुनियादी सुविधा पूरी करना, सभी चीजों के लिए प्रावधान है। उन्होंने कहा कि बजट में एक अभिनव पहल करते हुए सोशल इंपेक्ट बॉण्ड लाने का प्रावधान किया गया है। इसके तहत विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों के लिए सामाजिक महत्व के प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ काम करने हेतु एक हजार करोड़ के बॉण्ड जारी किए जाएंगे।

CM Shivraj Statement

चौहान ने कहा कि बजट में बुनियादी सुविधाओं के साथ जनकल्याण और जीवन मूल्यों को आगे बढ़ाने के पहलू पर भी ध्यान दिया गया है। इसी हेतु से सागर में संत रविदास स्मारक, ओरछा में रामराजा लोक और सलकनपुर में देवी महालोक जैसी योजनाओं के लिए 358 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि कुल मिला कर समाज के हर वर्ग के कल्याण को ध्यान में रखने वाला ये बजट है। ये बजट प्रधानमंत्री के सपनों के अनुरूप शक्तिशाली भारत के निर्माण में प्रदेश की ओर से अभूतपूर्व योगदान देगा। प्रधानमंत्री का संकल्प है देश को पांच ट्रिलियन डॉलर की इकॉनॉमी बनाने का, उसके तहत मध्यप्रदेश को 550 बिलियन डॉलर की इकॉनॉमी बनाने की दिशा में ये अहम कदम है। वित्त मंत्री के समूचे बजट भाषण के दौरान कांग्रेस की ओर से हंगामा मचाए जाने पर टिप्पणी करते हुए चौहान ने कहा कि कांग्रेस में इतना दम नहीं था कि इतने अच्छे बजट को वे लोग ठीक तरह से सुन पाते, इसीलिए सदन में उन्होंने शोरशराबा शुरु कर दिया। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने जनता को भी बजट सुनने नहीं दिया। उन्होंने कहा कि उन्होंने ( चौहान ने) विपक्ष से शांत रहने का आग्रह भी किया। लेाकतंत्र की ये परंपरा है, बजट पर चर्चा के दौरान विपक्ष अपनी बात कहता, लेकिन विपक्ष में कोई अनुशासन नहीं है और ना ही उन्हेंं लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास है।

यह भी पढ़ें : भाजपा कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ के बयान पर प्रदेश भर में किया विरोध