जी 20 की बैठक में भाग लेने के लिए सीएसआईआर का प्रतिनिधिमंडल बिरसा मुंडा एयरपोर्ट राँची पहुँचे

14
CSIR
CSIR

CSIR, रांची, 01 मार्च (वार्ता) : झारखंड की राजधानी रांची में जी-20 की बैठक में शामिल होने के लिए विभिन्न देशों के डेलिगेट्स का आना शुरू हो गया है। इसी कड़ी में आज सुबह आने वाली फ्लाइट से आईईएसए के प्रेसिडेंट और एमडी राहुल वालावाकर और उनकी पत्नी नेत्रा वालावाकर रांची पहुंचे जबकि दूसरी फ्लाइट से महेश गोदी रांची पहुंचे हैं। इसके अलावा जी 20 की बैठक में भाग लेने के लिए आज दोपहर के बाद विमान से सीएसआईआर के 5 प्रतिनिधि रांची पहुंचे हैं।

CSIR

प्रतिनिधिमंडल में भरत भूषण, गिरीश चंद जोशी, शिवम् कुश्वाहा, बिनोद कुमार और शैलेश शाह शामिल हैं। प्रतिनिधियों के स्वागत के लिए रांची एयरपोर्ट पर सभी तैयारियाँ पूरी हैं। मेहमानों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसका पूरा खयाल रखा जा रहा है।एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए प्रशासन की टीम मौजूद है । उनके बैठने के लिए एयरपोर्ट पर ही अलग गैलरी बनायी गयी, जहाँ उन्हें रिफ़्रेश्मेंट दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : PADYATRA: किसानों का पदयात्रा के जरिए जयपुर कूच जारी