COLLISION: बोलेरो की टक्कर से बुजुर्ग दम्पति की मौत

16
Maharajganj
Maharajganj
COLLISION, 01 मार्च (वार्ता)- राजस्थान में अलवर शहर के एन ई बी थाना क्षेत्र में दो सौ फुट रोड के समीप आज बुलेरों जीप की टक्कर से बुजुर्ग पति पत्नी की मौके पर मौत हो गई और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। मृतक के बेटे जय सिंह ने बताया कि पिता मोहनलाल और धनवंतरी निवासी खुदनपूरी के रहने वाले थे और अपनी बेटी सुमन के घर बडौदामेव के पास बाय बुटोली गांव गए हुए थे।

COLLISION: बोलेरो की टक्कर से बुजुर्ग दम्पति की मौत

आज सुबह दोनो पति पत्नी बस में बैठकर अलवर हनुमान चौराहे पर बस से उतरे उसके बाद दोनों पैदल-पैदल 200 फुट रोड होते हुए अपने घर खुदन पूरी जा रहे थे तभी तेज गति में आ रही बुलेरो ने दोनों पति पत्नी को पीछे से टक्कर मार दी जिसमें मोहनलाल और उसकी पत्नी धनवंतरी की मौके पर ही मौत हो गई और एक महिला गुलाब गंभीर रूप से घायल हो गई जिसका इलाज ट्रॉमा वार्ड में चल रहा है।
दोनों मृतकों के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। इस मामले की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन जिला अस्पताल पहुंचे और पूरा माहौल गमगीन हो गया।