एक समय पर खिताब जीतने वाली वेस्टइंडीज विश्व कप के लिए नहीं कर पाई क्वालिफाई

54

विश्व कप 2023 का आगाज होने जा रहा है. तो वहीं एक समय पर विश्व कप की ट्रॉफी उठाने वाली वेस्टइंडीज की टीम इस बार क्वालिफाई भी नहीं कर सकी. श्रीलंका के खिलाफ आखिरी मुकाबले में उतरी दो बार की वर्ल्ड चैंपियन को 8 विकेट की करारी शिकस्त मिली. ऑफ स्पिनर महीश तीक्ष्णा की शानदार गेंदबाजी और सलामी बल्लेबाज पाथुम निसांका के लगातार दूसरे शतक के दम पर श्रीलंका ने दमदार जीत दर्ज की. गौरतलब है कि श्रीलंका पहले ही वर्ल्ड कप में अपनी जगह पक्की कर चुका है.

वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद 48.1 ओवर में 243 रन पर आउट हो गई. उसकी तरफ से कीसी कार्टी ने सर्वाधिक 87 रन बनाए. श्रीलंका के लिए तीक्ष्णा ने 34 रन देकर चार जबकि दासुन हेमंता ने 49 रन देकर दो विकेट लिए.

ये भी पढ़ें : मेरी पोस्ट को कोई खतरा नहीं: अजित पवार के महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने पर सीएम शिंदे

ये भी पढ़ें : यूपी के गोरखपुर में पीएम मोदी ने वंदे भारत को दिखाई हरी झंडी, सीएम योगी भी मौजूद