KAMALNATH: कमलनाथ का ऐलान, सरकार बनने पर महिलाओं को देंगे डेढ़ हजार रुपए 

16
KAMALNATH
सरकार बनने पर महिलाओं को देंगे डेढ़ हजार रुपए 
KAMALNATH, 01 मार्च (वार्ता)- मध्यप्रदेश में जल्द शुरु होने वाली लाड़ली बहना योजना के लिए आज बजट में आठ हजार करोड़ रुपए के प्रावधान की घोषणा के बाद कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि पार्टी की सरकार बनने की स्थिति में महिलाओं को डेढ़ हजार रुपए दिए जाएंगे। कमलनाथ ने विधानसभा परिसर में संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर महिलाओं को डेढ़ हजार रुपए दिए जाएंगे।

KAMALNATH: कमलनाथ का ऐलान, सरकार बनने पर महिलाओं को देंगे डेढ़ हजार रुपए 

प्रदेश में जल्द ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वाकांक्षी योजना लाड़ली बहना योजना शुरु होने वाली है। इसके तहत पात्र महिलाओं के खाते में प्रति माह एक हजार रुपए डाले जाएंगे। कमलनाथ ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये ‘कर्ज़, कमीशन और सत्यानाश’ का बजट है। बजट में सब कुछ प्रस्तावित मात्र किया गया है। ये तो मात्र तीन महीने का है जिसमें चुनावी घोषणाएं, गुमराह और कलाकारी करने के अलावा और कुछ नहीं किया गया है।