पेड़ -पौधों से मित्रता कर बचाएं पर्यावरण: राजीव शर्मा
दि जेंटलमैन साइकिल क्लब का वृक्ष लगाओ धरा सजाओ अभियान संपन्न
रिपोर्ट उमेश कुमार शर्मा पुवायां, शाहजहांपुर।
दि जेंटलमैन बाइसाइकिल क्लब ने मित्रता दिवस पर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया।
ग्राम बेला कुटी स्थित मनकामेश्वर मंदिर एवं अगौना बुजुर्ग में वृक्षारोपण किया।
क्लब के सदस्यों ने देवों के देव महादेव के दर्शन किए और सभी मित्रों एवं साथियों के लिए स्वस्थ जीवन की कामना की।
क्लब के संरक्षक श्याम कुमार ने बताया कि वृक्षों को हमें अपना मित्र समझना चाहिए। जैसे वृक्ष कभी अपना फल नहीं खाते, दूसरों के लिए अपना सबकुछ त्याग देते हैं। वृक्षों की सही देखभाल करना हम सबका कर्तव्य है।
क्लब के अध्यक्ष सुबोध वर्मा ने बताया कि पिछले दो सप्ताह से चले आ रहे वृक्ष लगाओ, धरा सजाओ अभियान का सफल समापन हो गया है।
क्लब के अधिष्ठाता राजीव शर्मा ने बताया कि क्लब का बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाकर लोगों को वृक्षों से मित्रता का भाव रखने का आग्रह किया गया। जिस प्रकार सच्चा मित्र दुःख में साथ नहीं छोड़ता, उसी प्रकार पेड़ भी आपकी जीवनशैली और आपके सपनों को साकार करने में अपना सबकुछ त्याग कर देता है।
मित्रता दिवस पर विशेष साइकिल रैली निकाल कर अपने पुराने मित्रों से विनम्र निवेदन किया कि एक वृक्ष अवश्य लगाएं। पेड़ को अपना मित्र बनाएं।
कार्यक्रम में राजेंद्र सिंह, डॉक्टर रविंद्र, प्रमोद चन्द्र गुप्ता, कृष्णा शंकर, सुनील, अरविंद, रामसेवक राठौर, नीलू, मनोज,भगवानदास का विशेष सहयोग रहा।