पीलीभीत विकासखंड बरखेड़ा के गांव आमडार में किसान पाठशाला का आयोजन किसानों को शरद कालीन फसल गन्ना के साथ सहफसली खेती की जानकारी दी

20

AHN News रिपोर्ट शैलेंद्र गंगवार
पीलीभीत 09 अगस्त 2023/कृषि विभाग द्वारा आयोजित ग्राम आमडार मे किसान पाठशाला मे खुशी राम भार्गव जिला गन्ना अधिकारी पीलीभीत द्वारा प्रतिभाग किया स उपस्थित किसानो को शरदकालीन गन्ना के साथ सहफसली खेती की जानकारी दी। जिला गन्ना अधिकारी द्वारा बताया गया कि किसान भाई शरदकालीन गन्ना की बुवाई हेतु नवीनतम विकसित गन्ना किस्मे जैसे को लख.14201, कोशा.13235, कोशा 17231, को 15023 की बुवाई करे। गन्ना बीज के लिए अपनी चीनी मिल या गन्ना विकास परिषद से सम्पर्क करे। एक आँख के टुकड़े काट कर कवकनाशी रसायन (02 प्रतिशत कारबेण्डाजिम) से उपचारित करने के पश्चात् बुवाई करे। कम से कम चार फीट की दूरी पर बुवाई करे। ट्रेंच विधि से गन्ना की बुवाई करे। ट्रेंच विधि से बोने पर फसल का जमाव ठीक होगा, अधिक किल्ले निकलेंगे, फसल गिरेगी नहीं, सिचाई के समय पानी की बचत होंगी, खरपतवार भी कम होंगे। दो पंक्तियों के बीच की जगह मे सहफसली खेती करे। शरदकालीन गन्ने के साथ आलू, मटर, मसूर, चना, गेंहूँ, सरसो, फूल गोभी, पात गोभी, मूली, गाजर, शिमला मिर्च, टमाटर, बैगन,धनिया, बांकला, लहसुन, आदि की फसले बोये। सहफसली खेती से अधिक आमदनी प्राप्त होंगी तथा गन्ना का उत्पादन भी अच्छा होगा। खेत मे खरपतवार नियंत्रण हेतु समय समय पर निराई गुड़ाई करते रहे। इस अवसर पर ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक बरखेड़ा मनोज साहू, चूडामणि राव ( बी टी यम ), ग्राम प्रधान शांति स्वरुप, किसान श्री कल्याण सिंह, राम सरन, बालक राम, राजेंद्र प्रसाद, राम कुमार व अन्य लोग उपस्थित रहे।