समाचार पत्रों द्वारा छापी जा रही भ्रामक खबरें मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अधीन ड्रग वेयर हाउस में उपलब्ध है 32000 आई ड्रॉप

25

AHN News हरीश गंगवार
पीलीभीत / वर्षा ऋतु के दृष्टिगत दूषित जल एवं वायरस जनित बीमारियों का प्रसार बढ़ जाता है, ऐसे में वर्तमान में वायरस जनित रोग वायरल कांजूकायटिस जिसे सामान्य भाषा में आई फ्लू भी कहा जाता है के सम्बन्ध में आये दिन समाचार पत्रों में भ्रामक खबरे जैसे इस बीमारी के इलाज हेतु शासकीय चिकित्सालयों में पर्याप्त मात्रा में दवा का स्टाक न होना अथवा मरीजों को इससे सम्बन्धित उपचार न प्रदान किये जाने जैसी खबरें प्रकाशित हो रही हैं। समाचार पत्रों में प्रकाषित हो रही यह खबरे पूर्णतः निराधार हैं। आई फ्लू वायरस से होने वाली एक संक्रामक बीमारी है जो सवंमित व्यक्ति द्वारा प्रयोग की गयी वस्तुए जैसे तोलिये, रूमाल इत्यादि के प्रयोग से फैलती है और यह रोग 05-07 दिनों में स्वतः ठीक हो जाता है, इस क्रम में यह आवश्यक है कि सवंमित व्यक्ति दिन में 03 से 04 बार साफ पानी से अपनी आंखों को धोये, आंखों पर काला चश्मा लगाये और भीड भाड वाले स्थानों पर जाने से बचे। वर्तमान में सभी शासकीय चिकित्सालयों पर इस रोग से सम्बन्धित लक्षणों की उपचार हेतु पर्याप्त मात्रा में औषधियां एवं आई ड्राप उपलब्ध हैं। किसी भी आपात स्थिति से निपटने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी के अधीन ड्रग वेयर हाउस में लगभग 32 हजार आई ड्राप उपलब्ध हैं।