जीएसटी से कोई आपत्ति नहीं परंतु लगातार हो रहे संशोधन से व्यापारी परेशान विनय गुप्ता

16

AHN News रिपोर्ट सुभाष शास्त्री वाराणसी जीएसटी से कोई आपत्ति नहीं है परन्तु लगातार हो रहे संशोधन से व्यापारी परेशान….. विनय गुप्ता*

आज वाराणसी के नदेसर स्थित कार्यालय पर कन्फेडरेशन ऑफ बनारस व्यापार मंडल (रजि०) व बनारस मोटर पार्ट्स डीलर एसोसिशन के अध्यक्ष विनय गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों व राज्य कर विभाग के पदाधिकारियों के बीच जीएसटी पंजीयन विशेष जागरूकता अभियान के अन्तर्गत एक बैठक संपन्न हुई, बैठक में जीएसटी रिटर्न व पंजीकरण के सम्बन्ध में व्यापारियों को जागरूक किया गया।
बैठक में राज्य कर उपायुक्त साधना सिंह व सहायक उपायुक्त विवेक राज, दुर्गेश कुमार तथा राज्य कर अधिकारी रवि रंजन, कामेश्वर सिंह उपस्थित रहे व व्यापारियों को जीएसटी रिटर्न व पंजीकरण का लाभ बताते हुए कहा कि सिर्फ पंजीकरण मात्र से ही उनका 10 लाख का दुर्घटना बीमा हो जाता है। कहा कि जीएसटी पंजीकरण व्यापारी के सम्मान का प्रतीक है। पंजीकरण के बाद आप निर्भीक होकर अपने व्यापार को सुचारु रूप से चला सकते है।
कन्फेडरेशन ऑफ बनारस व्यापार मंडल (रजि०) के अध्यक्ष विनय गुप्ता ने सभी अधिकारियों को आसान व सरल तरीके से जीएसटी का लाभ व्यापारी भाइयों को समझाने के लिए आभार प्रकट करते हुए कहा कि हम व्यापारी सीधे सरल तरीके से व्यापार करते हैं हमें जीएसटी से कोई आपत्ति नहीं है अपितु सरकार द्वारा जीएसटी प्रक्रिया लगातार हो रहे संशोधन से ये प्रतीत होता है कि जीएसटी में अभी कुछ सुधार बाकी है
उक्त बैठक में दलबीर सिह खन्ना,अमित गुप्ता,संदीप कपूर,विजय जयसवाल,राहुल सिह,मकसूद भाई,मोहसिन खान,मंजीत सिह,गोल्डी सिह,संजय सिह संजय साव,रिकू प्रजापति आदि व्यापारीगण उपस्थित रहे