आज दिनांक 24-08-2023को जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में अत्याचारों से उत्पीड़ित अनुसूचित जाति जनजाति की सहायता प्रदान करने के लिए समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।

59

Ahn news रिपोर्ट शैलेन्द्र गंगवार ————–जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अत्याचारों से उत्पीड़ित अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के व्यक्तियों को आर्थिक सहायता प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में समीक्षा सम्पन्न।
पीलीभीत सूचना विभाग 24 अगस्त 2023/जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में अत्याचारों से उत्पीड़ित अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के व्यक्तियों को आर्थिक सहायता प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक कलेक्टेªट कार्यालय कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा प्रकरणों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान जिन प्रकरणो में कमियां पाई गई उन्हें ठीक कर मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। प्राप्त प्रकरणों में आॅन लाइन जाति प्रमाण पत्र संलग्न किये जाये तथा उनकी जाति की जांच अवश्य कर ली जाये। बैठक के दौरान उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि जिन प्रकरणों पर मा0 न्यायालय मंे चार्जशीट दाखिल हो गई है उन्हें आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाये।
बैठक में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य कोषाधिकारी प्रतिनिधि, सीओ एवं समाज कल्याण अधिकारी उपस्थित रहे।