पीलीभीत सूचना विभाग 04 सितम्बर 2023/जनपद के समस्त कृषकगणों को अवगत/सूचित करना है कि फसल अवशेष प्रबन्धन एंव फसल अवशेष नहीं जलाने के सम्बन्ध में किसानों को जागरूक करने एवं फसल अवशेष जलाये जाने से हो रहे प्रदूषण की रोकथाम हेतु निम्नवत, व्यवस्था की गयी है। कम्बाईन हार्वेस्टर के साथ यथा सम्भव सुपर एस0एम0एस0 का प्रयोग किया जाये जिससे पराली प्रबन्ध कटाई के समय ही हो जाये। सुपर एस0एम0एस0 के विकल्प के रूप में फसल अवशेष प्रबन्ध के यन्त्र जैसे-स्ट्रारीपर, स्ट्रारेक व बेलर, मल्चर, पैडी स्ट्राचापर, श्रबमास्टर, रोटरी स्लेशर, रिवर्सिबुल एम0बी0 प्लाऊ का भी प्रयोग कम्बाईन हार्वेस्टर के साथ किया जाये, जिससे खेत में फसल अवशेष बण्डल बनाकर अन्य उपयोग में लाया जा सके अथवा काटकर मिट्टी में मिलाया जा सके। कम्बाईन हार्वेस्टर के संचालक की जिम्मेदारी होगी कि कटाई के दौरान उपरोक्त समस्त व्यवस्था स्वयं सुनिश्चित कराते हुए कटाई का कार्य करेंगे। यदि कम्बाईन स्वामी द्वारा बिना फसल अवशेष प्रबन्धन के यन्त्रो यथा एस0एम0एस0, स्ट्रारेक आदि का उपयोग किये बिना कम्बाईन का प्रयोग किया जाता है, तो उस पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। यदि कोई किसान बिना पराली को हटाये रबी की बुवाई के समय जीरो टिल सीड कम फर्टी ड्रिल, हैपीसीडर या सुपर का प्रयोग कर सीधे बुवाई करना चाहता है या फिर डिकम्पोजर का प्रयोग कर पराली का प्रबन्धन करना चाहता है तो ऐसे किसान अनिवार्य रूप से इस आशय का घोषणा पत्र सम्बन्धित उप सम्भगीय कृषि अधिकारी को देंगं, कि उसके द्वारा पराली नही जलायी जायेगी, अपितु रबी की बुवाई के समय उक्त यन्त्रो/डिकम्पोजर का प्रयोग किया जायेगा। जनपद के समस्त कृषक बंधुओ से अनुरोध है कि फसल अवशेष को न जलाये तथा अपनी मृदा स्वास्थ्य को बेहतर बनाये। पराली प्रबन्धन किये जाने हेतु अधिक से अधिक पराली को मिट्टी में मिलाकर कम्पोस्ट खाद्य बनाकर, गौशालाओं/गौसेवकों को उपलब्ध कराकर एवं कृषि यंत्र बेलर के माध्यम से बेल्ड पराली हिन्दुस्तान पेट्रोलियम काॅर्पोरेशन लिमिटेड, बदायॅू को उपलब्ध करायी जा सकती है।