फर्रुखाबाद में बैंक जालसाज गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार

13
फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद

फर्रुखाबाद 01 मार्च (वार्ता): उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के फतेहगढ कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के जरिये बैंक को चूना लगाने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुये उसके पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से एक लाख 40 हजार रूपये की नगदी और जाली दस्तावेज बरामद किये।

अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह ने बताया कि फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया डिफेंस कैन्ट ब्रांच के प्रबंधक यश अनामी ने 27 फरवरी को शिकायत दर्ज की थी कि फर्जी दस्तावेज के जरिये बैंक से डेढ़ लाख रूपये का लोन लिया गया। इस मामले में पुलिस ने संदीप कुमार समेत नौ आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया।

उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर फतेहगढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सचिन कुमार सिंह एवं एसओजी टीम प्रभारी उपनिरीक्षक अशोक कुमार तथा सर्विलांस टीम प्रभारी जगदीश भाटी ने क्षेत्र के जयनारायण वर्मा रोड, पीडब्ल्यूडी ऑफिस के समीप से, बैंक फ्रॉड करके, लोन कराने वाले गिरोह की महिला समेत कुल पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया।