निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का DM प्रवीण कुमार लक्षकार ने किया निरीक्षण दिए आवश्यक निर्देश

39

AHN News हरीश गंगवार पीलीभीत

जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन मेडिकल काॅलेज का किया औचक निरीक्षण।
जिलाधिकारी ने देखी निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज की प्रगति, दिए निर्देश।
पीलीभीत सूचना विभाग 21 सितम्बर 2023/ जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज निर्माणाधीन मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणाधीन मेडिकल कालेज के निर्माण कार्यों को देखा। इसके साथ ही साथ उन्होंनेे फाॅल सीलिंग के कार्य को देखा और उसकी गुणवत्ता परखी, फाॅल सीलिंग के कार्य को तेजी से कराने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान लेक्चर हाॅल, सेन्टरल रिसर्च लैब, मेडिकल एजुकेशन रूम, शौचालय, स्टाॅफ आॅफिस, प्रधानाचार्य कक्ष, डेमोरूम, लाइब्रेरी, हास्टल, टाइप-3 के रूमों, विद्युत फिटिंग व्यवस्था व दरवाजों की गुणवत्ता सहित अबतक कराये गये कार्यों को देखा। निरीक्षण के दौरान प्रथम फ्लोर पर लेक्चर थियेटर सीलिंग फैन लगाने के निर्देश दिये। हास्टल में विण्डों में शीशे लगाने हेतु कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए। कैफे एरिया हाॅल में एसी लगाने के निर्देश दिये। सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को कडे़ निर्देश देते हुये कहा कि अतिरिक्त लेबर लगाकर कार्यों को समय से पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाये।
उन्होंने निर्माणाधीन काॅलेज में चल रहे कार्यों को तेजी से कराने के निर्देश दिये और सम्बन्धित संस्था को कडे़ निदेश देते हुये कहा कि निर्धारित मानकों के अनुसार समस्त कार्य करायें जाये। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि मेडिकल काॅलेज में विद्युत कनेक्शन, पेयजल व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाऐं व समस्त कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेडिकल काॅलेज के अवशेष कार्यों को तेजी से करायें, जिससे कि सत्र 2023-24 एकेडमिक सेशन में यहां पठन पाठन शुरू कराया जाए।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग सहित कार्यदायी संस्था के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।