एसडीएम ने तुरंत बनवाया राशन कार्ड तो भावुक हुए होशियार सिंह देने लगे दुआएं

22

***उपजिलाधिकारी ने फरियादी की सुनी फरियाद बनवाया तत्काल राशन कार्ड***

शाहजहांपुर तहसील पुवायां
उपजिलाधिकारी ने फरियादी की फरियादी सुन तुरंत राशन राशन कार्ड वनवा दिया।
आपको बता दे कि बण्डा खास गुरुनानक कालोनी निवासी बुजुर्ग होशियार सिंह पुत्र उजागर सिंह जो की दिव्यांग भी हैं उनको राशनकार्ड न होने के कारण उनको राशन लेने में बहुत तकलीफ हो रही थी।
तो उन्होंने एक प्रार्थना पत्र लेकर तहसील पुवायां संजय पाण्डे से मिले तो उन्होंने प्रार्थना को देखा और गंभीरता से लेते हुए तत्काल खाद्य विभाग के लिये आदेश जारी कर दिया।
बही पुवायां पूर्ति निरीक्षक महेश कुमार ने भी अपनी सहानुभुति दिखाते हुये दिव्यांग होशियार सिहं से जरूरी कागजात लिये और तुरंत राशन कार्ड को कम्प्यूटर मे फीड कराकर राशनकार्ड होशियार सिहं को मुहैय्या करा दिया।
राशनकार्ड पाकर होशियार सिहं भाबुक हो गये और उन्होंने उपजिलाधिकारी संजय पाण्डे व पुवायां पूर्तिनिरीक्षक महेश कुमार की खूव तारीफ की व आशीर्वाद देते हुये खुशी खुशी अपने घर चले गये।

AHN News रिपोर्ट उमेश कुमार शर्मा