संवाददाता- गोरख नाथ यूपी उत्तराखण्ड हेड
मोबाइल- 9719814348
जनपद ऊधम सिंह नगर में खटीमा विकास खंड के ग्राम सभा कुटरा में शुक्रवार को शिवम ग्राम संगठन की अध्यक्षा जानकी गोस्वामी के नेतृत्व में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां एसएसबी बनबसा से नरेंद्र डोभाल बतौर मुख्य अतिथि अपनी टीम के साथ मौजूद रहे। वहीं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ऊधम सिंह नगर से पैनल अधिवक्ता चंचल सिंह, पी एल वी कमला गोस्वामी तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने भी प्रतिभाग किया। ग्राम प्रधान प्रिती राना और ग्राम संगठन की महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाला गया साथ ही घर घर से मिट्टी और चावल इकट्ठा किया गया। इस दौरान कोतवाली खटीमा के उपनिरीक्षक किशोर पंत, ममता सुहेल, संजू, कविता जया, कमला गोस्वामी, भगवंती तथा कमला भट सहित भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।