22 सितंबर 2023 को शारदा नहर लाल कोठी में मिले अज्ञात व्यक्ति के शव की नहीं हो पाई अभी तक शिनाख्त

16

संवाददाता- गोरख नाथ यूपी उत्तराखण्ड हेड
मोबाइल- 9719814348

जनपद ऊधम सिंह नगर में खटीमा लाल कोठी पुल के पास शारदा नहर में 22 सितंबर को मिले अज्ञात युवक के शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। गौरतलब है कि 22 सितंबर को लाल कोठी, थाना झनकईया निवासी विजय धामी द्वारा लाल कोठी पुल के पास नहर में एक अज्ञात व्यक्ति के शव मिलने की सूचना थाना झनकईया पर दी गई थी। सूचना पर लोहिया हेड चौकी प्रभारी प्रदीप शर्मा ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला । शव के शिनाख्त हेतु नागरिक चिकित्सालय खटीमा मोर्चरी में सुरक्षित रखा गया है। मृतक की उम्र लगभग 25 वर्ष बताई जा रही है। वहीं उसकी लंबाई करीब 5 फीट 4 इंच, मजबूत शरीर, रंग गेहुंआ, आंख, कान, नाक औसत है तथा शरीर पर कोई कपड़े नहीं हैं। अज्ञात व्यक्ति के शव से संबंधित कोई गुमशुदगी या अन्य कोई सूचना व जानकारी होने पर उप निरीक्षक मनोज देव मो.नंबर- 9410160374 तथा थानाध्यक्ष मो. नंबर- 9412088606 पर सूचित करें।