आगामी पर्व बारावफात पर सुरक्षा व शांति व्यवस्था तथा रूट निर्धारण को लेकर शांति समिति की हुई बैठक।

14

संवाददाता- गोरख नाथ यूपी उत्तराखण्ड हेड
मो- 9719814348

जनपद ऊधम सिंह नगर के खटीमा कोतवाली में पुलिस क्षेत्राधिकारी वीर सिंह के नेतृत्व में आगामी त्यौहार बारावफात पर शांति व्यवस्था तथा यातायात व्यवस्था को लेकर क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों, जामा मस्जिद मदरसा रहमानिया के नवनियुक्त प्रशासक कामिल खान व शांति समिति के साथ मंगलवार को एक बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में विचार विमर्श करने के बाद एक दूसरे को सहयोग करने की अपील की गई। वहीं उपस्थित लोगों ने पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था व यातायात व्यवस्था दुरुस्त बनाए रखने की मांग की। साथ ही पुलिस क्षेत्राधिकार वीर सिंह ने पर्व को शांतिपूर्ण, कुशलता पूर्वक, आपसी भाईचारे एवं सामाजिक सौहार्द के साथ मनाने की अपील करते हुए बताया कि निश्चित रूट पर ही जुलूस निकाला जाएगा ताकि कोई दिक्कत ना हो। उन्होंने कहा कि किसी नई परंपरा को ना अपनाए जिससे माहौल खराब हो। साथ ही उन्होंने चेतावनी दिया कि माहौल खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए जाएंगे ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो सके। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि किसी घटना व दुर्घटना की संभावना होने पर तत्काल प्रशासन को सूचित करेंगे। तारिक मलिक, अनवार अहमद मलिक, हाफिजुर रहमान, जावेद रजा, राजू कुरैशी, असलम अंसारी तथा मोहम्मद हारुन आदि उपस्थित रहे।