जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उधम सिंह नगर के तत्वाधान में आयोजित शिविर में दी गई महत्वपूर्ण जानकारी

16

संवाददाता- गोरख नाथ यूपी उत्तराखण्ड हेड
मो- 9719814348

जनपद ऊधम सिंह नगर में खटीमा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जंगल जोगीठेर नगला में बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उधम सिंह नगर के तत्वाधान में तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव के आदेश के अनुपालन में वरिष्ठ नागरिकों के प्रति सम्मान विषय पर एक शिविर का आयोजन कर महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बच्चों व ग्रामीणों को जागरूक किया गया साथ ही नई पीढ़ी को संस्कारवान बनाने हेतु भी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। शिविर की अध्यक्षता ग्राम प्रधान जितेंद्र गौतम तथा संचालन पीएलवी प्रभु दयाल ने किया। शिविर में सिविल जज व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उधम सिंह नगर के सचिव सचिन कुमार पाठक बतौर मुख्य अतिथि तथा उत्तराखंड किसान आयोग के उपाध्यक्ष राज्यपाल सिंह बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। शिविर में कमला गोस्वामी, विमल कुमार, भगवंती राणा, पुलिस चौकी प्रभारी नानक सागर, किसान आयोग के उपाध्यक्ष राजपाल सिंह आदि ने घरेलू हिंसा, युवा पीढ़ी में बढ़ते हुए नशे की प्रवृत्ति एवं उसके दुष्प्रभाव और बचाव के तरीके, बुजुर्गों एवं वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल एवं उनके आदर व सम्मान, वाहन अधिनियम, सड़क सुरक्षा व यातायात के नियमों तथा थारू जनजाति के इतिहास आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। वहीं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सचिन कुमार पाठक ने बुजुर्गों के कानूनी अधिकार, शिक्षा का अधिकार आदि के बारे में जानकारी देते हुए युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने हेतु अपील किया। ग्राम प्रधान जितेंद्र गौतम ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए दुबारा शिविर लगाने का अनुरोध किया। इस अवसर पर आशा, लाल सिंह, गीता शर्मा, ठग्गू देवी तथा प्रीती राना सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।