पोषण माह 2023 की थीम सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत को सफल बनाने हेतु जनजातीय केंद्रित पोषण संवेदीकरण कार्यक्रम का आयोजन

15

संवाददाता- गोरख नाथ यूपी उत्तराखण्ड हेड
मो- 9719814348

जनपद ऊधम सिंह नगर के खटीमा थारू विकास भवन में राष्ट्रीय पोषण मिशन के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा निर्धारित पोषण माह 2023 की थीम सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत को सफल बनाने हेतु बुधवार को खटीमा बाल विकास परियोजना द्वारा जनजातीय केंद्रित संवेदीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां अतिथि के रूप में नानकमत्ता विधायक गोपाल सिंह राणा, राणा थारु परिषद अध्यक्ष दान सिंह, यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष नरेंद्र आर्या, महामंत्री राणा थारु परिषद दिनेश सिंह राणा तथा महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह मौजूद रहे। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा स्वागत गीत, झींझीं नृत्य तथा थारू होली नृत्य आदि रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक गोपाल सिंह राणा ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में गोद भराई, अन्नप्राशन एवं धात्री महिलाओं को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट का वितरण अतिथियों द्वारा किया गया। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा पोषण युक्त भोजन की प्रदर्शनी भी लगाई गई। कार्यक्रम में विधायक गोपाल सिंह राणा ने जनजाति से संबंधित भोजन के बारे में जानकारी देते हुए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। साथ ही उन्होंने पारंपरिक भोजन को बढ़ावा देने हेतु प्रेरित किया। वहीं जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह ने मोटे अनाज के पोषक तत्वों मड़ुवा, झिंगोरा आदि से होने वाले फायदे के बारे में बताया। पारंपरिक भोजन प्रदर्शनी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा लोहे की कढ़ाई देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी संगम सिंह, ब्लॉक समन्वयक सुरेश चंद, सुपरवाइजर राजकुमारी राणा, विद्यावती, रीना यादव, हरजीत कौर तथा कृष्ण आर्या सहित भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।