भव्य झांकियों के साथ जुलूस निकालकर धूमधाम से मनाया गया ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का पर्व, शिरकत करने उमड़ा जनसैलाब

22

संवाददाता- गोरख नाथ यूपी उत्तराखण्ड हेड
मो- 9719814348

जनपद ऊधम सिंह नगर के खटीमा में पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस को मुस्लिम समाज के लोगों ने आकर्षक झांकियों के साथ जुलूस निकालकर बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास पूर्वक मनाया। जुलूस-ए-मोहम्मदी में शहर के इमाम सैयद इरफान रसूल और मुस्लिम धर्म गुरुओं, मदरसे के बच्चों के साथ ही भारी संख्या में मुस्लिम समाज का जन सैलाब देखने को मिला। मुस्लिम समाज द्वारा बड़ी धूमधाम, अकीदत और आकर्षक झांकियों के साथ नूरी मस्जिद से कोतवाली होते हुए भूड़ कस्बा तक और भूड़ कस्बा से मुख्य चौक होते हुए जमा मस्जिद तक जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया। इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगों में काफी खुशी और रौनक देखने को मिला। वहीं शांति, सुरक्षा तथा यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने हेतु प्रशासन सहित भारी संख्या में पुलिस बल मुस्तैद रहा। जुलूस-ए-मोहम्मदी के दौरान छबील लगाकर पानी और लंगर भी बांटा गया। आपको बता दें कि 8 जून 570 ईस्वी में सऊदी अरब के मक्का शहर में पैदा हुए पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन को पूरी दुनिया में जश्ने ईद-मिलाद-उन-नबी के रूप में मनाते हैं। पैगंबर साहब ने पूरी दुनिया को नशे से दूर रहने, झूठ और गलत कामों से बचने, अच्छाइयों पर चलने तथा भाईचारा और प्रेम का पैगाम दिया था इसी क्रम में मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा उनके पैगाम को जन जन तक पहुंचाने हेतु प्रतिवर्ष इस पर्व को धूमधाम से मनाया जाता है। इस दौरान शहर के इमाम तथा धर्म गुरुओं ने प्रदेश देश की तरक्की, खुशहाली, प्रेम व भाईचारे को कायम रखने हेतु पैगंबर मोहम्मद साहब से कामना किया। वहीं झूठ, असत्य और बुराइयों को त्याग कर भाईचारे को मजबूत करते हुए अच्छाइयों की राह पर चलने और राष्ट्र को मजबूत करने का भी संदेश दिया गया। इस दौरान जामा मस्जिद इस्लामिया रहमानिया के प्रशासक कामिल खान, 15 सूत्रीय कार्यक्रम समिति के सदस्य तारिक मलिक, जावेद राजा, राजू कुरैशी, अनवार अहमद, हाफिजुर रहमान, मोहम्मद कासिम, जफर खान, सलीम उर्फ पप्पू ,अकरम टिंबर, गुड्डू खान तथा मुस्तकीम मलिक सहित भारी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित रहे।