आज दिनांक 29-09-2023को जनपद बरेली विकास खंड नबावगंज ग्राम पंचायत हरपुर मटकली में लगायी चौपाल।

12

Ahn news Bareilly रिपोर्ट शैलेन्द्र गंगवार ——खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली से है।
जनपद बरेली विकासखंड नवाबगंज की ग्राम पंचायत हरहरपुर मटकली में चौपाल लगाई गई जिसमें ग्राम विकास अधिकारी संजय वर्मा जी एवं ग्राम प्रधान सवाना प्रधान पति नफीस अहमद और आंगनवाड़ी, सहायिका,आशा,पंचायत सहायक सभी लोग उपस्थित हुए जिसमें ग्राम वासियों ने अपनी अपनी समस्याओं को रखा और उनकी समस्याएं सुनी गई। अधिकारियों ने समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और और उनका निस्तारण कराया।