जेल में धूप दीप मूर्तियां बनाने का महिला बंदियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण आत्मनिर्भर हो रही महिलाएं

14

शाहजहांपुर जेल में जय गणेश सेवा समिति के सहयोग से महिला बंदियों को आर्गेनिक सुगन्धित धूप, गाय के गोबर से हवन हेतु हस्तनिर्मित लकड़ी तथा दीपावली के पर्व के दृष्टिगत डिजाइनर गाय के गोबर से सुगन्धित दीपक तथा लक्ष्मी गणेश की मूर्ति बनाने का प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है। ताकि त्योहारी सीजन में इनका व्यावसायिक स्तर पर उत्पादन कर बाजार में उतारा जा सके।आगे चल कर यह पुरुष बंदियों से कराया जायेगा। शीघ्र ही कारागार के मुख्य द्वार के सामने जेल में बंदियों द्वारा उत्पादित /तैयार सामान की उपलब्धता आमजन तक पहुंचाने हेतु आउटलेट खोला जा रहा है।

AHN News रिपोर्ट रमेश कुमार शर्मा