उद्योग एवं वाणिज्य बन्धुओं की समस्याओं का त्वरित किया जाए निस्तारण जिला अधिकारी पीलीभीत

25

उद्योग एवं वाणिज्य बन्धुओं की समस्याओं का त्वरित किया जाये निस्तारण-जिलाधिकारी।
पीलीभीत 29 सितम्बर 2023/को जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु एवं वाणिज्य बन्धु की समिति की समीक्षा बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान मै0 अर्पित द्वारा इन्वेस्टर समिट में एमओयू साइन किया गया है, नगर पालिका द्वारा भूमि एलाट करवाई गई है तथा ट्रांसफार्मर बीएसएनएल भूमि पर लगा हुआ है विद्युत विभाग द्वारा हटाया जाना है, विद्युत विभाग द्वारा आश्वासन दिया गया कि मुख्यालय से अनुमति लेकर हटा लिया जाये। इसका संज्ञान लेते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि इस कार्य को अगली बैठक से पूर्व करा लिया जाये। बैठक में कृष्णा इको ग्रींस द्वारा इन्वेटर समिट में एक करोड इवेस्टमेंट का प्रोपोजल दिया है जोकि जनपद ईको स्टेहोम बनाना चाहते हैं उनके द्वारा अनुरोध किया गया विद्युत विभाग द्वारा इकाई स्थापित करनी वहाॅ पर विद्युत कनेक्शन कराया जाये। विद्युत विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि ऐसा कोई प्राविधान नही है विभाग स्वयं के खर्च पर कनेक्शन दे, यदि इनवेस्टर अपने खर्च पर विद्युत कनेक्शन लेना चाहता है जो विभाग खर्च दिया गया उसे जमा करा देता है तो उस स्थिति में कनेक्शन करा सकता है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये कि जो भी आपका इस सम्बन्ध में जियो है उसका संज्ञान लेते हुये पत्र के माध्यम से तत्काल इन्वेस्टर को सूचित करें। बैठक के दौरान निवेश मित्र पोर्टल के सम्बन्ध जानकारी देते हुये कहा कि कोई भी निवेशक किसी भी विभाग से एनओसी चाहता है तो वह अपलाई कर सकता है एनओसी मिलने या न मिलने के वह फीडबैक देता है वह सेवाओं से कितना संतुष्ट है इसकी भी समीक्षा की गई, समीक्षा के दौरान श्रम कार्यालय से काफी लोगो असंतुष्ट है एवं विद्युत विभाग से भी कुछ लोग असंतुष्ट है। जिलाधिकारी द्वारा कडे निर्देश दिये कि किसी भी व्यक्ति को परेशान न किया जाये, फीडबैक में सुधार किया जाये और निवेशक का कार्य किया जाता है यदि आवश्यकता है तभी निवेशक को कार्यालय बुलाया जाये। इसके अतिरिक्त एलडीएम को निर्देश दिये की बैंकों में लम्बित पत्रावली का शीघ्र निस्तारण किया जाये।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने वाणिज्य बन्धु की समस्याओं को सुना गया। इस दौरान वाणिज्य बन्धुओ द्वारा अवगत कराया गया कि पूरनपुर आईटीआई की बिल्डिंग हस्तानांरण करवाने का अनुरोध किया गया। इस संज्ञान लेते हुये उन्होंने कहा कि बिल्डिंग अभी ठीक नहीं है शीघ्र ही सही कराकर हस्तानांतरण करा दिया जायेगा। किराना बाजार के नुक्कड पर किये जा रहे अबैध कब्जा हटवाने की बात की गई, इस पर जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुये उप जिलाधिकारी सदर को निर्देश दिये कि कब्जा हटवाना सुनिश्चित किया जाये तथा उसके फोटोग्राफ उपलब्ध कराये जाये। बैठक के दौरान बेहनर कालेज रोड पर क्रासिंग के आगे रोड़ न होने कारण अगन्तुओ को समस्या का सामना करना पड़ता है समस्या का हल कराये जाने का अनुरोध किया गया, इस दौरान लोक निर्माण विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि टेण्डर होने के उपरान्त रोड का निर्माण करा दिया जायेगा। बल्लभ नगर स्थित स्प्रिंगडेल स्कूल से लाॅर्ड कृष्णा स्कूल तक 100 मीटर तक रोड पर गढ्ढे होने की समस्या बताई गई, जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि नगर पालिका परिषद द्वारा शीघ्र ही 100 मी0 सड़क का निर्माण करा दिया जायेगा। इसके साथ ही वसुन्धरा गेट के पडे कूडा ढेर को हटवाने का आग्रह किया गया। उन्होंने कहा कि कही कोई समस्या हो तो उसकी लिखित रूप में शिकायत करें जिससे की उसका निस्तारण शीघ्र कराया जा सके।
बैठक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.), मुख्य चिकित्साअधिकारी, अग्रणी बैंक प्रबन्धक, उप जिलाधिकारी सदर, उपायुक्त उद्योग, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी सहित उद्योग/वाणिज्य बन्धु उपस्थित रहे।

AHN News शिशुपाल