फरवरी में लगातार 12वें महीने में जीएसटी संग्रह 1.40 लाख करोड़ के पार

13
GST collection
GST collection

GST collection, नयी दिल्ली, 01 मार्च (वार्ता) : माल एवं सेवाकर कर (जीएसटी) का फरवरी 2023 में सकल राजस्व संग्रह 1,49,577 करोड़ रुपये रहा है जो फरवरी 2022 के जीसटी राजस्व 1,33,0266 करोड़ रुपये की तुलना में 12 प्रतिशत अधिक है। यह लगातार 12 वां महीना है जब जीएसटी राजस्व संग्रह 1.40 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है।

GST collection

जनवरी 2023 में जीएसटी राजस्व संग्रह 1.50 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा था। वित्त मंत्रालय द्वारा आज जारी आंकड़ों के अनुसार फरवरी में केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) 27,662 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी (एसजीएसटी) 34,9150 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी (आईजीएसटी) 75,069 करोड़ रुपये जिसमें आयात पर संग्रिहत 35,689 करोड़ रुपये का कर भी शामिल है। उपकर 11,931 करोड़ रुपये रहा है जिसमें आयातित वस्तुओं संग्रहित कर 792 करोड़ रुपये भी शामिल है।
मंत्रालय ने बताया कि केंद्र ने नियमित निपटान के रूप में आईजीएसटी से सीजीएसटी में 34,770 करोड़ रुपये और एसजीएसटी में 29,054 करोड़ रुपये का आवंटन किया है। फरवरी 2023 में नियमित निपटान के बाद केंद्र और राज्यों का कुल जीएसटी राजस्व क्रमश: सीजीएसटी 62,432 करोड़ रुपये और एसजीएसटी 63,969 करोड़ रुपये रहा

यह भी पढ़ें : V.K SAXENA: छह महीने में भरे जाएंगे सरकारी खाली पद