भारत नेपाल सीमा स्थित मेलाघाट गांव के आबादी क्षेत्र के पास गन्ने के खेत से एक विशाल अजगर वन कर्मियों ने रेस्क्यू कर जंगल में सुरक्षित छोड़ा

16

संवाददाता- गोरख नाथ यूपी उत्तराखण्ड हेड
मो- 9719814348

जनपद ऊधम सिंह नगर में भारत नेपाल सीमा स्थित मेलाघाट के आबादी क्षेत्र के पास गन्ने के खेत से वन कर्मियों ने एक विशाल अजगर रेस्क्यू कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया। मेलाघाट में आबादी क्षेत्र के पास एक विशाल अजगर दिखाई देने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। वहीं पूर्व ग्राम प्रधान दीपक कुमार ने खतरे की आशंका को देखते हुए वन विभाग को सूचित किया। वहीं खटीमा वन क्षेत्राधिकारी के आदेश के क्रम में वन‌ विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद गन्ने के खेत से लगभग 16 फीट विशाल अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया। रेस्क्यू के दौरान अजगर को देखने के लिए ग्रामीणों का तांता लगा रहा। रेस्क्यू टीम में वन बीट अधिकारी जीत प्रकाश, टीसी नवी अहमद, वाहन चालक अनुज कुमार मिश्रा, रोपड़ रक्षक जगदीश सिंह तथा रोपड़ रक्षक शंकर सिंह धामी शामिल रहे।