इच्छुक व्यक्ति करा सकते हैं अपनी नसबंदी 21 नवंबर 2023 से 4 दिसंबर 2023 तक पुरुष नसबंदी पखवाड़े का आयोजन

21

”पुरूष नसबन्दी पखवाड़ा“

पीलीभीत 20 नवम्बर 2023/राज्य स्तर से प्राप्त दिशा-निर्देशों के क्रम में जनपद में परिवार कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत पुरूषों की सहभागिता बढ़ाने के लिये दिनांक 21. नवम्बर.2023 से 04 दिसम्बर 2023 तक पुरूष नसबन्दी पखवाडे का आयोजन किया जायेगा। दम्पत्तियों में प्रजनन स्वास्थ्य में सुधार लाने हेतु पुरूषों की सहभागिता अत्यंत महत्वपूर्ण है। पखवाड़े के अन्तर्गत जनसमुदाय के मध्य पुरूष नसबन्दी की जागरूकता प्रभावी रूप से बढाये जाने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा। इस आयोजन में नियमित सेवाओं के माध्यम से पुरूष नसबन्दी सेवायें इच्छुक लाभार्थियों को उपलब्ध करायी जायेगीं।
इस वर्ष भारत सरकार द्वारा पुरूष नसबन्दी पखवाडे हेतु “स्वस्थ माॅ, स्वस्थ बच्चा, जब पति का हो परिवार नियोजन में योगदान अच्छा” की थीम निर्धारित की गयी है, जिसका मुख्य उद्देश्य जनसाधारण को सीमित परिवार के बारे में जागरूक बनाने के साथ-साथ परिवार कल्याण कार्यक्रम में पुरूषों की भागीदारी को बढ़ाते हुये कार्यक्रम को गति प्रदान करना है। प्रथम चरण – मोबेलाईजेशन फेज – 21 नवम्बर से 27 नवम्बर 2023 तक एवं द्वितीय चरण – सेवा प्रदायगी फेज – 28 नवम्बर से 04 दिसम्बर 2023 तक। मोबेलाईजेशन फेज के अन्तर्गत ए0एन0एम0/आशा द्वारा समुदाय में भ्रमण करते हुये पुरूषों से सम्पर्क कर पुरूष नसबन्दी हेतु इच्छुक पुरूषों की पहचान एवं संवेदीकरण करते हुये उनका प्री-रजिस्ट्रेशन किया जायेगा। पुरूष नसबन्दी पखवाडे के दौरान जनपद एवं ब्लाक स्तर पर सारथी वाहन का संचालन माह में 21 नवम्बर से 24 नवम्बर 2023 तक कुल 04 कार्यदिवसों हेतु किया जायेगा इसके साथ ही जनपद के सभी ब्लाकों में सास-बेटा-बहू सम्मेलन का आयोजन भी मोबेलाइजेशन फेज के अन्तर्गत किया जायेगा।
सेवा प्रदायगी फेज के अन्तर्गत प्री-रजिस्ट्रेशन किये गये इच्छुक पुरूष लाभार्थियों को नसबन्दी की सेवा प्रदान की जायेगी जोकि जनपद में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पूरनपुर, बीलसपुर एवं स्वशासी राजकीय राज्य महाविद्यालय, पीलीभीत में उपलब्ध रहेगी।