AHN News सुभाष शास्त्री की रिपोर्ट*वाराणसी
*शिवपुर में चोरों का जबरदस्त कहर बताया जा रहा है फिर एक बार , चोरों ने दिया बंद मकान में चोरी का अंजाम, बंद मकान को चोरों ने बनाया अपना निशाना ,पचास हजार रुपए नगदी समेत पंद्रह लाख के आभूषण पर चोरों ने किया अपना हाथ साफ,शिवपुर थानाक्षेत्र के गौतम बिहार कालोनी मीरापुर बसही की घटना,अभी हाल में पलक झपते ही शिवपुर के तरना बाजार स्थित यमुना नगर कालोनी में दिया था अध्यापक के घर बारह हजार रुपए नगदी समेत तीस लाख रुपए कीमत के आभूषण की घटना को अंजाम,चोरों का हब बना शिवपुर का इलाका*