स्कूली बच्चों ने जल जीवन मिशन की रंगोली बनाकर जल ज्ञान यात्रा को बनाया सफल नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की अनूठी पहल का पहली बार पीलीभीत में हुआ आयोजन

12

AHN News रिपोर्ट उदय प्रताप
स्कूली बच्चों ने जल जीवन मिशन की रंगोली बनाकर जल ज्ञान यात्रा को बनाया सफल।
नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की अनूठी पहल का पहली बार पीलीभीत में हुआ आयोजन।
सरकारी स्कूलों के बच्चों को हर घर जल योजना के तहत बनाई गई परियोजनाओं का कराया गया भ्रमण।
जल निगम(ग्रामीण) प्रयोगशाला में स्कूली बच्चों को जल जांच की उपयोगिता बताई गई, जल जांच का परीक्षण भी किया।
सरकारी स्कूली बच्चों ने जल ही जीवन है के नारे लगाए, जल जागरूकता कार्यक्रमों का हिस्सा बने।
स्कूली बच्चों ने पानी टंकी परिसर में पौधरोपण भी किया।
पीलीभीत सूचना विभाग 07 दिसम्बर 2023/गोमती नदी के उदगम स्थल कहे जाने वाले पीलीभीत में नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की ओर से आयोजित जल ज्ञान यात्रा को उसमें शामिल स्कूली बच्चों ने खास बना दिया। उन्होंने यहां जल की कीमत तो समझी ही। जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना के लिए बनाई गई परियोजना का भी भ्रमण किया। वो इस यात्रा में ऐसे घुले-मिले कि उन्होंने इस यात्रा के दौरान जल जीवन मिशन की रंगोली भी बनाई। स्कूली बच्चों ने पानी टंकी परिसर में पौधरोपण भी किया। जल को ग्रामीण परिवारों तक पहुंचाए जाने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी भी ली।
पीलीभीत में जल निगम (ग्रामीण) के अधिशासी अभियंता मनीष गंगवार ने हरी झंडी दिखाकर जल ज्ञान यात्रा का शुभारम्भ किया। स्कूली बच्चों ने जल ही जीवन है के नारे लगाए। उनको सबसे पहले जल निगम(ग्रामीण) प्रयोगशाला ले जाया गया। जहां उनको जल गुणवत्ता जांच करके दिखाई गई। एफटीके प्रशिक्षित महिलाओं ने स्कूली बच्चों को जल की गुणवत्ता जांच के फायदे बताए। उनको बताया कि जल श्रोतों से आने वाले जल की 11 तरह की जांच की जाती है। रूपपुर कमालू पाइप पेयजल योजना का भ्रमण कराने के साथ उनको गांव-गांव में दी जा रही पानी सप्लाई की प्रक्रिया दिखाई गई। हर घर जल योजना की जानकारी दी गई। बच्चों ने यहां पानी टंकी देखी, पम्प हाउस में गये। वहां उनको क्लोरिनेशन रूम दिखाया गया। जल जागरूकता से संबंधित सामग्री का वितरण किया गया। स्कूली बच्चे जल जागरूकता कार्यक्रमों का भी हिस्सा बने। कार्यक्रम के अंत में उनको यात्रा में शामिल होने के लिए प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये।