विकासखंड ददरौल ग्राम पंचायत चांदापुर में जल जीवन मिशन के कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम उमेश प्रताप सिंह को गांव में मिली गंदगी संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई के दिए निर्देश

10

AHN News रिपोर्ट उमेश कुमार शर्मा
*वि0ख0 ददरौल ग्राम चाँदापुर में जल जीवन मिशन के कार्यो का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम उमेश प्रताप सिंह को गांव में मिली गंदगी, संबधित अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही के दिये निर्देश*

*निरीक्षण के दौरान ग्राम चांदापुर में अत्यंत गंदगी देख कर डीएम नाराज, डीपीआरओ, ग्राम सचिव का वेतन रोकने तथा ग्राम प्रधान को नोटिस जारी करने के दिये निर्देश*

*डीएम ने ग्राम चांदापुर में भ्रमण कर देखी व्यवस्थाए, जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हर घर स्वच्छ पेय जल का घर-घर जा कर किया निरीक्षण*

*ग्राम चांदापुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय, राजकीय होम्योपैथी चिकित्सालय का किया आकस्मिक निरीक्षण*

शाहजहाँपुर/दिनांक 12.12.2023/ मंगलवार को जिलाधिकारी श्री उमेश प्रताप सिंह वि0ख0 ददरौल के ग्राम चांदापुर में जल जीवन मिशन के कार्यो का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ओवरहेड टैंक, सोलर पैनल, पाइपलाइन, पंप हाउस, जनरेटर सेट आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने गांव में कराए गए गृह संयोजन के कार्यों को भी देखा। जिलाधिकारी ने गांव मे भ्रमण कर उपलब्ध कराये जा रहे स्वच्छ पेय जल की गुणवत्ता के विषय में लोगो से जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता श्री सनी सिंह को निर्देशित करते हुये कहा कि पंप हाउस के संचालन हेतु तकनीकी जानकार व्यक्ति को नियुक्त किया जाये तथा सुरक्षा हेतु चौकीदार भी तैनात किया जाये। उन्होने घर-घर जा कर ग्रामीणों से जलापूर्ति के विषय में फीडवैक भी लिया तथा उपलब्ध कराये जा रहे जल की गुणवत्ता के विषय में जानकारी ली। उन्होने संबधित को निर्देशित करते हुये कहा गांव मे नियमित रूप से जलापूर्ति सुनिश्चित की जाये।

*निरीक्षण के दौरान ग्राम चांदापुर में खराब साफ-सफाई व्यवस्था*

निरीक्षण के दौरान ग्राम चांदापुर में खराब साफ-सफाई व्यवस्था देखकर जिलाधिकारी ने अत्यंत नाराजगी व्यक्त की। गांव में नालियों की सफाई ठीक नही पायी गयी। नालियों जाम थी जिस कारण पानी जमा हो रहा था। जगहा-जगहा गड्ढों में पानी भरा था। सड़कों पर कूडा़ बिखरा हुआ था। जिसे देखकर जिलाधिकारी ने रोष व्यक्त करते हुये, जिला पंचायत राज अधिकारी व ग्राम सचिव का वेतन रोकने तथा जवाब तलब करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होने ग्राम प्रधान को भी नोटिस जारी करने हेतु निर्देशित किया।

*प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चांदापुर, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय एवं राजकीय होम्योपैथी चिकित्सालय का निरीक्षण*

जिलाधिकारी ने ग्राम चांदापुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चांदापुर, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय एवं राजकीय होम्योपैथी चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थिति रजिस्टर, ओपीडी रजिस्टर, स्टॉक रजिस्टर इत्यादि का निरीक्षण किया। जिलाधिकरी ने मौजूद मरीजो से भी वार्ता की तथा तैनात फार्मासिस्ट से दवाईयों के विषय में भी जानकारी ली।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चांदापुर में औचक निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मौजूद चिकित्सक से प्रतिदिन आने वाले मरीजो की संख्या की जानकारी ली। औषधि भण्डारण कक्ष के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपलब्ध दवाईयों के विषय में पूछा। उन्होने बताया कि आवश्यक दवाईया स्टॉक में उपलब्ध है। जिलाधिकारी ने मरीजों से भी वार्ता की, कि उनसे किसी प्रकार से कोई पैसा तो नही लिया गया। मौजूद मरीजो ने जानकारी दी कि उनसे कोई पैसा नही लिया गया है। साफ-सफाई की व्यवस्था भी दुरूस्त पाई गयी।
राजकीय आयूर्वेदिक चिकित्सालय एवं राजकीय होम्योपैथी चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान आवश्यक पंजिकाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सक छुट्टी पर थे तथा उनके स्थान पर चिकित्सक तैनात पाये गये। जिलाधिकारी ने मौजूद चिकित्सक को औषधि वितरण रजिस्टर मेंटेन करने हेतु निर्देश दिये। चिकित्सालय परिसर मे बंद पड़े आवासीय क्वार्टर्स की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु जिलाधिकारी ने निर्देशित किया।
निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियन्ता जल निगम ग्रामीण श्री सनी सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

———–