AHN News रिपोर्ट उमेश कुमार शर्मा
दिनांक 12.12.23
“पुवायाँ पुलिस जनपद शाहजहाँपुर द्वारा मुखबिर की सूचना शातिर अपराधी को एक अदद देसी तमंचा नाजायज 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ किया गिरफ्तार”
श्रीमान पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर श्री अशोक कुमार मीना के निर्देशानुसार , पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री संजीव कुमार बाजपेई के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी पुवायाँ श्री पंकज पंत के कुशल पर्यवेक्षण मे चलाये जा रहे अवैध हथियार के दुरूपयोग व बिक्री को रोकने हेतु सघन अभियान के क्रम में थाना पुवायाँ पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर शातिर अपराधी को एक अदद देसी तमंचा नाजायज 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ किया गया गिरफ्तार किया गया ।
दिनाँक 12.12.2023 थाना पुवायाँ पुलिस को दौराने मुखविर खास सूचाना मिली कि साहब एक व्यक्ति बरौना फार्म की तरफ से खुटार रोड की तरफ कुछ देर मे आने वाला है जिसके पास नाजायज असलहा कारतूस है जो कोई आपराधिक वारदात करने की फिराक में लग रहा है जल्दी की जाए तो पकडा जा सकता है और मुखबिर वहाँ से चला गया हम पुलिस वालो ने उस व्यक्ति को बरौना मोड पर समय 04.45 बजे पकड लिया । पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पुछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो इसने अपना नाम सुमित मिश्रा पुत्र नत्थूलाल मिश्रा निवासी मौ0 कुरगंजा कस्बा व थाना पुवायां जि0 शाहजहांपुर उम्र करीब 24 वर्ष बताया। पकड़े गये अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. सुमित मिश्रा पुत्र नत्थूलाल मिश्रा नि0 मो0 कुरगंजा कस्बा व थाना पुवायां जि0 शाहजहांपुर उम्र करीब 24 वर्ष।
पंजीकृत अभियोग
1. मु0अ0सं0 821/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना पुंवायाँ शाहजहाँपुर
बरामदगी
1. एक अदद देशी तमंचा नाजायज 315 बोर ।
2 . एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
उ0नि0 राजाराम थाना पुवायाँ जनपद शाहजहाँपुर ।
का0 1747 यतेन्द्र चौहान थाना पुवायाँ जनपद शाहजहाँपुर ।
का0 2543 जोनी यादव थाना पुवायाँ जनपद शाहजहाँपुर ।