जनपद उधम सिंह नगर के खटीमा कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर में मंडी अध्यक्ष नंदन सिंह खड़ायत की अध्यक्षता में 18 दिसंबर को होने वाले युवा सिख सम्मेलन की तैयारीयों को लेकर की गई बैठक

17

संवाददाता- गोरख नाथ
मो- 9719814348

जनपद ऊधम सिंह नगर में खटीमा कृषि उत्पादन मंडी समिति के परिसर में शुक्रवार को मंडी अध्यक्ष नंदन सिंह खड़ायत की अध्यक्षता में युवा सिख सम्मेलन की तैयारी को लेकर सिख समाज के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर गन्ना समिति के अध्यक्ष भगवंत सिंह ने कहा कि युवा सिख सम्मेलन में क्षेत्र के सभी गन्ना किसान प्रतिभाग करेंगे साथ ही उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर गन्ना किसानों की समस्याओं से उनको अवगत कराएंगे। वहीं मंडी अध्यक्ष नंदन सिंह खड़ायत ने कहा कि युवा सिख सम्मेलन को सफल बनाने के लिए क्षेत्र में लगातार प्रचार प्रसार किया जा रहा है और जनसंपर्क भी जारी है। उन्होंने कहा कि 18 दिसंबर को सैकड़ो की संख्या में सिख प्रतिनिधि सम्मेलन में प्रतिभाग करेंगे। बैठक में कई वक्ताओं ने भाजपा की केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में निरंतर किए जा रहे विकास कार्यों और जनहित में लिए जा रहे निर्णयों की सराहना की। वहीं उन्होंने भाजपा सरकार द्वारा किसानों के हित में किया जा रहे कार्यों पर भरोसा और विश्वास जताया। वहीं मनजिंदर सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिख सम्मेलन में अधिक से अधिक प्रतिभाग कर सम्मेलन को सफल बनाने हेतु अपील किया। कार्यक्रम में करनैल सिंह तथा हरचरण सिंह आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन बलदेव सिंह बिल्ला ने किया। इस दौरान अमरजीत सिंह विर्क, दिलबाग सिंह रंधावा, कुलदीप सिंह चीमा, रवि दीप सिंह, हरदयाल सिंह बाजवा, मनजीत सिं,ह रमेश चंद्र जोशी, अमित पांडे, मुकेश रोहिल्ला, गुरविंदर सिंह, रमेश चंद्र चंदेली तथा बलवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।