जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड में अच्छी प्रगति न करने वाले विभाग अध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक गांधी सभागार में संपन्न हुई

21

AHN News Harish Gangwar

पीलीभीत DM श्री प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड में अच्छी प्रगति न करने वाले विभागाध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में आबकारी विभाग की समीक्षा के दौरान रैंक में सुधार लाने के निर्देश दिये। औषधि विभाग की समीक्षा के दौरान प्रगति कम पाए जाने पर प्रगति लाने के निर्देश दिये। धान खरीद की समीक्षा के दौरान जिला खाद्य विपणन अधिकारी को लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लाने के निर्देश दिये। गन्ना विभाग की समीक्षा के दौरान के रैंक में सुधार लाने के निर्देश दिये। नगर विकास की समीक्षा के दौरान 10 में 08 अंक प्राप्त हुये उसमें और सुधार लाने के निर्देश दिये। नगर पालिका की समीक्षा के दौरान लम्बित आवेदन पत्रों का समय से निस्तारण करने के निर्देश दिये। जीएटी की समीक्षा के दौरान 10 में 04 अंक प्राप्त होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये तेजी लाने के निर्देश दिये जिससे रैंक में सुधार हो सके। राजस्व विभाग की समीक्षा के विभिन्न धाराओं में लम्बित प्रकरणों को निर्धारित समय सीमा में निस्तारण कराना सुनिश्चित किया तथा 03 व 05 वर्ष से लम्बित प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाये, जिससे कि रैंक में सुधार हो सके।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) श्री रामसिंह गौतम, नगर मजिस्टेªट, उप जिलाधिकारी, एलडीएम, एआरटीओ, पीओ डूडा, आबकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।