खटीमा। अल्मोड़ा से प्रकाशित बच्चों की पत्रिका बालप्रहरी,भारत ज्ञान विज्ञान समिति ऊधमसिंहनगर तथा उत्तराखंड बाल कल्याण एवं साहित्य संस्थान खटीमा के संयुक्त तत्वावधान में विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी 1 से 5 जनवरी 2024 तक जन सहयोग से बच्चों की 5 दिवसीय अभिव्यक्ति कार्यशाला का आयोजन राणा प्रताप इंटर कालेज खटीमा में किया जाएगा। बालप्रहरी पत्रिका के संपादक उदय किरौला तथा भारत ज्ञान विज्ञान समिति के सचिव नरेंद्र रौतेला तथा उत्तराखंड बाल कल्याण एवं साहित्य संस्थान खटीमा के अध्यक्ष डॉ महेंद्र प्रताप पांडे ‘नंद’ द्वारा जारी संयुक्त विज्ञप्ति के अनुसार कार्यशाला में बच्चों को कहानी, कविता, निबंध, दीवार अखबार, यात्रा वृतांत ,चित्रकला तथा साहित्य की अन्य विधाओं के साथ ही समूह गीत, नुक्कड़ नाटक एवं खेल आदि विधाओं से जोड़ा जाएगा। कार्यशाला में प्रत्येक बच्चे की लगभग 15 पृष्ठ की हस्तलिखित पुस्तक तैयार की जाएगी। कार्यशाला के समापन पर बच्चों की काव्य गोष्ठी होगी जिसका संचालन बच्चों द्वारा किया जाएगा। कार्यशाला 1 जनवरी से 5 जनवरी तक स्कूल अवधि में प्रातः 9.30 बजे से बजे से सायं 3.30 बजे तक चलेगी। खटीमा क्षेत्र के कक्षा 6,7 तथा 8 के बच्चों से कार्यशाला में प्रतिभाग करने की अपील की गई है।