*मुख्यमंत्री पहुंचे जंगलों के बीच स्थित सुप्रसिद्ध एतिहासिक भारामल मंदिर, किया पूजा अर्चना*

13

उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तहसील खटीमा क्षेत्र के सुप्रसिद्ध भारामल मन्दिर पहुंचकर पूजा–अर्चना की और प्रदेश व देशवासियों के लिए सुख, समृद्धि एवम खुशहाली की कामना की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में उपस्थित साधु–संतों का आशीर्वाद लिया और मन्दिर में चल रहे भंडारे में पूरी सादगी से जनता के साथ जमीन पर बैठकर प्रसाद ग्रहण किया और स्वयं भी जन सेवा करते हुए लंगर में जनता को प्रसाद बांटा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अपने बीच पाकर मन्दिर में उपस्थित श्रद्धालु अत्यंत प्रसन्न हुए और श्रद्धालुओं ने इन लम्हों को अपने मोबाइल में कैद करने के लिए मुख्यमंत्री के साथ जमकर सेल्फी ली व फ़ोटो खिंचाई। इस दौरान जिलाधिकारी उदयराज सिंह, एसएसपी मंजूनाथ टीसी, मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी, बीजेपी जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रमेश चंद्र जोशी, संतोष अग्रवाल, एसडीएम रविन्द्र बिष्ट, तुषार सैनी, परियोजना निदेशक यूआईआरडीए हिमांशु जोशी, सीएमओ डॉ.मनोज शर्मा,15 सूत्रीय कार्यक्रम के सदस्य तारिक मलिक, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य तस्लीम कुरैशी, जीवन धामी, मनोज बाधवा, हाफिजुर रहमान, जावेद रजा, सहित भारी संख्या में श्रद्धालु व क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।
संवाददाता- गोरख नाथ यूपी उत्तराखण्ड हेड
मो- 9719814348