समाजसेवी और व्यवसाईयों की ओर से राजातालाब में पंचकोशी मार्ग स्थित शिव मंदिर पर नए साल उपलक्ष में बाल भोज का आयोजन कर बालिका बढ़ाने का संकल्प लिया गया

18

*समाज सेवी और व्यवसायियो की ओर से राजातालाब मे पंचक्रोशी मार्ग स्थित शिव मंदिर पर नये साल पर बाल भोज का आयोजन कर बालिका बचाने का संकल्प लिया गया*

वाराणसी:राजातालाब के नागरिको समाज सेवी और व्यापारियो ने विगत दस वर्षों की भांति ग्यारहवें वर्ष सोमवार को नये साल का जश्न सैकङो बच्चो को बाल भोग करा कर मनाया। पंचक्रोशी रोड पर स्थित शिव मंदिर पर लोक बंधु दिवगंत राज नारायण जी के 30वी पुण्यतिथी 31 दिसम्बर को श्रध्दाजंली अर्पित कर दो दिवसीय श्रीरामचरित मानस का पाठ किया गया और नव वर्ष मे नये समाज की स्थापना का संकल्प लिया गया। सैकङो बच्चो को भोजन ग्रहण करा कर बेहद सादगी के साथ नव वर्ष मनाया गया।
रेप कि लगातार शिकार हो रही युवतियों व बढ़ रहे कन्या भ्रुण हत्या से चिंतित होकर नव वर्ष पर सभ्य और सुसंकृति समाज की स्थापना का संकल्प लिया गया। कहा की समाज को कन्या भ्रुण हत्या और रेप पर रोक लगा कर नई दिशा देनी होगी। कार्यक्रम के अध्यक्ष नंदलाल चौहान ने ग्यारह बालिकाओ को भोजन ग्रहण करा कर बाल भोग की शुरूआत किया तथा श्री रामचरित मानस का पाठ भी किया गया। इसके बाद बाल भोज कार्यक्रम मे सैकड़ों बालक बालिकाओ को भोजन ग्रहण कराया गया।
इस दौरान शिव कुमार गुप्ता , सामाजिक कार्यकर्ता राज कुमार गुप्ता, ग्राम प्रधान उर्मिला देवी, मदन लाल पटेल, प्रेम पटेल, दीना पटेल, सुधीर चौहान, राजेश सोनकर, संतोष शर्मा, राजीव वर्मा, विजय मोदनवाल, मन्ना लाल, श्रवण कुमार, विक्रम पटेल, विजय चौहान, रवि, बालाजी, विजय कुमार, बाबा आदि लोग मौजूद रहे।

सुभाष शास्त्री के साथ
राजकुमार गुप्ता
वाराणसी